झारखंड के सबसे बड़े पर्व का आज मकर स्नान के साथ ही एक हफ्ते तक चलनेवाले मकर उत्सव की शुरुआत हो गयी है. वैसे छोटानागपुर में बाउड़ी से ही मकर की शुरुआत हो जाती है.
देखें video
जहां घरों में पीठा- पकवान की तैयारी होती है. मकर संक्रांति के मौके पर नदियों और जलाशयों में पवित्र स्नान के बाद लोग दान- पुण्य कर टुसू की पूजा अर्चना करते हैं. हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस साल टुसू मेले पर रोक रहेगी. जमशेदपुर के दोमुहानी स्थित संगम पर आदिवासी- मूलवासी समाज के लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. पवित्र स्नान के बाद लोग अपने घरों में ही अपने परिवार के साथ मकर पर्व मनाएंगे. हालांकि आदिवासी- मूलवासी समाज को छोड़ बाकी लोग कल मकर स्नान करेंगे हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य आज दोपहर बाद मकर रेखा में प्रवेश करेंगे, इसलिए शनिवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी और लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे.