,जमशेदपुर (Afroz Mallik) शहर व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों नशे का कारोबार फल- फूल रहा है. युवा वर्ग नशे के आदी होते जा रहे हैं. ऐसे में जुगसलाई क्षेत्र में जुगसलाई समाज सुधार कमेटी और जुगसलाई थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक करने का प्रयास किया.
जिस तरह से पूरे शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है इसके पीछे नशा एक मुख्य कारण रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है. ऐसे में समाज के लोगों को जोड़कर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में जुगसलाई थाना अंतर्गत ईदगाह मैदान से समाज सुधार कमेटी और जुगसलाई थाना के थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से पूरे जुगसलाई क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.
video
जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि युवा पीढ़ी नशे की जद में आकर लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नशे के चलते कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं. ऐसे में जुगसलाई समाज सुधार कमेटी का निर्माण कर जुगसलाई क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक लोगों को जागरूक करने का विशेष अभियान चला रहे हैं इस अभियान में जुगसलाई थाना भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि नशे से संबंधित या फिर किसी भी अपराध से संबंधित सूचना जुगसलाई पुलिस को निडर होकर दिया जा सकता है. पुलिस सूचना देने वाले के नाम को पूरी तरह से गुप्त रखेगी साथ ही उन्होंने कहा नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना है.
बाईट
कुणाल कुमार
वहीं समाज सेवी मोहम्मद सुबेद आलम ने बताया जुगसलाई में नशाखोरी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और नशा को जड़ से उखाड़ फेकने की बात कही.
बाईट
मोहम्मद सुबेद आलम