जमशेदपुर (Rajan)
झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल झामुमो नेता आमिर अली अंसारी के नेतृत्व में टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा से मंगलवार को मिला और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा. इस दौरान झामुमो ने मुख्य रुप से क्षेत्र में बढ़ती चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने, ब्राउन शुगर एवं नशीली दवाइयां बेचने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.
इसके साथ ही टाटा मोटर्स द्वारा आसपास के बस्ती क्षेत्रों में कचरा उठाने हेतु रखी गई डस्टबिन को हटाए जाने से क्षेत्रवासियों को कूड़ा कचरा से महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है, जिस पर गंभीरता से पहल करते हुए टाटा मोटर्स से पुनः डस्टबिन रखवाए जाने की मांग भी की गई, ताकि पूर्व की भांति फिर से कूड़ा कचरा का उठाव हो सके. क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन बेचने वालों पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो. मौके पर झामुमो के सतनाम सिंह, बंटी सिंह, अमरजीत सिंह काले, सरजेंदर दत्ता, संजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, मोहम्मद शमीम, छोटा टूडू, तनवीर आलम, समीर अख्तर मुख्य रूप से उपस्थित थे.