जमशेदपुर: श्री श्री शीतला माता मंदिर गाढ़ाबासा में नवरात्रि ज्वारा पूजा इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा चैत्र नवरात्र का यह त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. शनिवार को कलश स्थापना के साथ मंदिर प्रांगण में 27 दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई.
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित और समाज सेवी खेमलाल चौधरी उपस्थित थे. दिनेश कुमार के द्वारा पूजा अर्चना कर ज्योत कलश प्रज्वलित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि चैत्र नवरात्र का हिंदू समाज में बहुत बड़ा महत्व है. यह पूजा जनकल्याण और सभी के सुख शांति और समृद्धि की कामना करती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन भागवत ने दिया. कार्यक्रम में परमानंद कौशल, खेमलाल साहू, गंगा साहू, संजय प्रसाद, संदीप साहू, आदि उपस्थित थे.