जमशेदपुर: जीएसटी विभाग ने तीन हजार करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप में कोलकाता से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जीएसटी के अधिकारियों ने मंगलवार को दोनों भाइयों को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया.

विज्ञापन
जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि इनका पूरे देश में नेटवर्क फैला है. ये फर्जी कंपनी बनाकर कर चोरी करते हैं. फिलहाल 522 करोड़ जीएसटी चोरी के प्रमाण मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. बता दें कि जमशेदपुर जीएसटी विभाग की टीम इससे पूर्व दो अन्य कारोबारियों को इसी मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.

विज्ञापन