जमशेदपुर (Charanjeet Singh) देश आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. साथ ही अमृत महोत्सव की भी पूरे देश में धूम मची है. स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
इधर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ऐतिहासिक गोपाल मैदान में मंत्री बन्ना गुप्ता जिला प्रशासन द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए और ऐतिहासिक गोपाल मैदान के प्राचीर से राज्यवासियों को संबोधित किया. इससे पूर्व उपायुक्त विजया जाधव ने मंत्री की अगवानी की. मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया उसके बाद झंडोत्तोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य वासियों के नाम अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है.
वहीं उन्होंने कहा जमशेदपुर शहर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा. उन्होंने कहा कि कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम अस्पताल को 400 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया जाएगा. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने देश की स्वाधीनता आंदोलन में कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों को नमन किया साथ ही झारखंड के शहीदों की शहादत को भी नमन किया और कहा उन्हें बलिदानी यों की वजह से आज हम खुले में सांस ले रहे हैं और आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं उन्होंने पूरे झारखंड वासियों को 76 वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. स्वाधीनता दिवस के मौके पर पूरा शहर तिरंगे से पटा नजर आया. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं अनुकंपा आश्रितों के बीच प्रशस्ति पत्र भी बांटे.