जमशेदपुर: महिलाओं द्वारा संचालित कोलकाता की प्रसिद्ध संस्था “एनिग्मा” के तत्वावधान में महिला दिवस सह प्री बैसाखी प्रदर्शनी की शुरुआत शुक्रवार, 21 मार्च से 23 मार्च तक साकची बंगाल क्लब में हुई. प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी पूरबी घोष ने फीता काटकर किया, उनके साथ बंगाल क्लब के महासचिव सौम्य सेन भी उपस्थित थे.

पुरवी घोष ने एनिग्मा संस्था द्वारा महिलाओं को एक मंच प्रदान करने की सराहना की और जमशेदपुर की महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में भाग लेने का आग्रह किया. संस्था की प्रमुख एलिट्रा सिन्हा मुखर्जी ने बताया कि जमशेदपुर में यह प्रदर्शनी 13वीं बार आयोजित की जा रही है. यह आयोजन बंगाल क्लब के पहले तल्ले में किया गया है, जहां महिला उद्यमियों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रदर्शनी में कोलकाता और जमशेदपुर के बेहतरीन कारीगरों द्वारा तैयार किए गए लेडीज कलेक्शन, जिसमें साड़ियां, कुर्तियां, आभूषण, और मेंस कलेक्शन शामिल हैं, प्रदर्शित किए गए हैं. इसके अलावा, हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों के भी कई स्टॉल लगाए गए हैं. इस प्रदर्शनी में 30 से अधिक स्टॉल कोलकाता और जमशेदपुर के महिलाओं द्वारा लगाए गए हैं. प्रदर्शनी में शहरवासियों के लिए विशेष छूट और ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, जिससे खरीदारी का अनुभव और भी खास बन रहा है. यह प्रदर्शनी न केवल महिलाओं के लिए व्यापारिक अवसर उपलब्ध करा रही है, बल्कि शहर की संस्कृति और कारीगरों के हुनर को भी उजागर कर रही है.
