झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह तीन राज्यों के प्रभारी डॉ. अजय कुमार मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूरे फॉर्म में दिखे और केंद्र सरकार पर हमलावर रहे.
संवाददाताओं से बात करते हुए डॉ अजय कुमार ने कहा कि संपत्ति के साथ-साथ केंद्र की भाजपा सरकार देश की आत्मा भी बेच रही है. हाल में ही केंद्रीय वित्त मंत्री ने मोनेटाइजेशन के माध्यम से छह लाख करोड़ एकत्रित करने की जो घोषणा की है. उस पर प्रहार करते हुए अजय कुमार ने कहा कि 75 वर्षों में देश की जनता ने जो संपत्ति जमा की उसे भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार बेचने पर तुली हुई है. एयरपोर्ट के बाद रेलवे स्टेशन और अब सड़कें तक बेची जा रही हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में ही कहा, कि वह दिन दूर नहीं जब आपको घर से निकलने पर ही टोल टैक्स देना पड़ जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि यही स्थिति रही तो केंद्र सरकार कभी भी संसद भवन तक बेच देगी. हाल में ही इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले पर हमले की घटना को उन्होंने देश की आत्मा पर हमला करार दिया और कहा कि इस घटना के विरोध में थाने जाने वाले लोगों पर मुकदमा कर वहां की सरकार ने संविधान की आत्मा को चोटिल कर दिया है. उन्होंने इस घटना को कानपुर में रिक्शा वाले कि पिटाई और गोरखपुर में डॉक्टर पर हुए मुकदमा से जोड़कर देखा है.
डा. कुमार ने उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक होने की बात कहते हुए कहा, कि देश में अब मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ेंगी. झारखंड में चुनाव से पहले ऐसे 17 मामले हुए थे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के शव पर तिरंगे के ऊपर भारतीय जनता पार्टी का झंडा रखे जाने के मामले को डॉ अजय कुमार ने तिरंगे का अपमान बताया, और कहा इस पर आपराधिक मुकदमा होना चाहिए. उन्होंने कहा पीएम की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों ऐसा मामला हुआ है, लेकिन सभी चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा, कि जमशेदपुर में इस प्रकरण को लेकर वे मुकदमा करेंगे.
जाति आधारित जनगणना जरूरी
डॉ अजय कुमार ने देश में जाति आधारित जनगणना को आवश्यक बताया है और कहा है, कि इससे वास्तविकता में विभिन्न जातियों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा.
Exploring world