जमशेदपुर (Charanjeet Singh) जिला प्रशासन की ओर से किन्नरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की अनूठी पहल की शुरुआत की गई है. सोमवार को धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में किन्नरों के लिए विशेष शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन उपायुक्त विजया जाधव ने किया. इस विशेष शिविर में किन्नरों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा चलाए जा रहे 14 तरह की योजनाओं का लाभ उन्हें दिया गया.
इस दौरान जिले भर से किन्नर समुदाय के लोग मौजूद रहे. शिविर में किन्नर पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वास्थ्य जांच, वोटर कार्ड जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं से किन्नरों को आच्छादित किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने किन्नरों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से अवगत कराया. साथ ही आने वाले दिनों में शहर में किन्नरों के लिए अलग से शौचालय निर्माण कराए जाने की बात कही. इस दौरान नवजात बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार भी कराए गए, जिसे किन्नरों एवं उपायुक्त ने मिलकर पूरा किया. किन्नर अमरजीत ने कहा कि वर्षो से इस तरह के कैम्प की मांग की जा रही थी, जिसे जिले की उपायुक्त ने पूरा किया इसको लेकर उन्होंने पूरे किन्नर समाज की ओर से उपायुक्त के प्रति आभार जताया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन