जमशेदपुर के सोनारी कागलनगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची जुस्को और जिला प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ. हालांकि प्रशासन की सख्ती के बाद आंशिक रूप से अतिक्रमण हटाया गया. वहीं स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन बैकफुट पर नजर आई, और एक दुकान को हटाने के बाद वापस लौट गई. स्थानीय लोगों ने पुरजोर तरीके से जुस्को और जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया. वही अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे जमशेदपुर सीओ ने बताया, कि जिला प्रशासन की ओर से उक्त स्थल के सौंदर्यीकरण की योजना है. इसी के तहत यह अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. वैसे जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए फोर्स भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकी.
विज्ञापन
विज्ञापन