जमशेदपुर (Afroz Mallik) हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में जमशेदपुर के उलीडीह ओपी क्षेत्र के डिमना चौक पर चालकों ने प्रदर्शन करते हुए एनएच 33 को जाम कर दिया. चालकों ने अपने वाहनों को बीच सड़क पर ही खड़ा कर दिया और नए कानून के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

नए वर्ष के पहले दिन चालकों के इस विरोध प्रदर्शन से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. नए साल में परिजनों के साथ पिकनिक मनाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
video
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक ना सुनी. पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए हलका बल प्रयोग किया जिससे भीड़ हट गई. हालांकि प्रदर्शनकारी फिर से जुट गई. मामला बढ़ता देख क्यूआरटी को मौके पर बुलाया गया. क्यूआरटी ने भी लाठी चार्ज किया जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी मौके से हट गए. चालकों ने कहा कि नए कानून के आने से कई चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दुर्घटना होने पर चालक पर जुर्माना और जेल होगी. चालक को वेतन भी कम मिलता है. एक चालक कहां से इतने पैसे लाएगा. अगर वह जेल चला जाए तो परिवार वालों का भरण- पोषण कैसे होगा. चालकों का कहना है कि सरकार विदेशों के कानून भारत में लागू कर रही है. विदेश में एक चालक 8-10 घंटे ही वाहन चलाता है. अगर नियम लागू करना है तो यह नियम लागू करे.
बाईट
प्रदर्शनकारी
वहीं डीएसपी पटमदा सुमित कुमार ने बताया कि चालकों द्वारा ट्रकों को सही ढंग से नहीं लगाया गया था जिससे जाम की स्थिति हो गई थी. फिलहाल जाम को हटा दिया गया है.
बाईट
सुमित कुमार (डीएसपी- पटमदा)
