जमशेदपुर: बुधवार को दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह मुख्य मार्ग पर हिस्ट्रीशीटर अपराधी शिवम घोष की बाईक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

विज्ञापन
धतकीडीह मेडिकल बस्ती निवासी मुन्ना घोष का पुत्र शिवम घोष अपनी चाची की हत्या के मामले में जेल जा चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तीन युवक पैदल कहीं जा रहे थे इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हमलावर मौके पर पहुंचे और शिवम को अंधाधुंध गोलियां मारकर मौके से फरार हो गए. आनन- फानन में शिवम को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

विज्ञापन