जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजाद नगर रोड नंबर- 6 के अमरजीत कॉम्प्लेक्स स्थित साईबर कैफे ओसम रिसोर्सेज में नकली जाली प्रमाणपत्र बनाने का मामला सामने आया है. बुधवार को धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने यहां छापेमारी कर नकली सर्टिफिकेट और प्रमाण पत्र से संबंधित जांच किए हैं, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया.


एसडीओ ने यहां से कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कंप्यूटर वगैरह की जांच की है. साथ ही कई अहम दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गई है. मीडिया के सवालों पर एसडीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि उक्त सेंटर का संचालक एमडी इलियास है.
वहीं खबर प्रकाशित होने के बाद इंडिया न्यूज वायरल को मोबाईल नंबर 9852102828 (Hamdan Education Point) True Caller से प्राप्त नाम के अनुसार व्यक्ति ने फोन कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एसडीओ ने किसी तरह के कोई दस्तावेज जब्त नहीं किए हैं न ही फर्जी प्रमाणपत्र से संबंधित कोई साक्ष्य उन्हें मिला है. हमने उन्हें जांच में पूरा सहयोग किया है. जांच होने तक हमारे संस्थान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.
बाईट
शताब्दी मजूमदार (एसडीओ- धालभूम)
