जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में नक्शा विचलन और बगैर जिला परिषद से नक्शा पास कराए भवनों का निर्माण कराने वालों की अब खैर नहीं. गुरुवार को डीडीसी परमेश्वर भगत बागबेड़ा इलाके में पहुंचे.
जहां नक्शा विचलन कर बने मकानों का भौतिक सत्यापन करते हुए दोषी भवन मालिकों को पेपर के साथ तलब किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीडीसी परमेश्वर भगत ने बताया कि लगातार उन्हें शिकायत मिल रही थी, कि ग्रामीण इलाकों में नक्शा विचलन कर भवनों और मकानों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद शिकायतों के आलोक में भौतिक सत्यापन किया गया.
जहां पाया गया कि कई लोग नक्शा विचलन कर मकान और भवन बना रहे हैं. वैसे लोगों को नोटिस दिया जा रहा है, उन्होंने साफ कर दिया है, कि बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन और बगैर जिला परिषद से नक्शा पास कराए भवनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया, कि ऐसे कई मकान पाए गए हैं, जिन्होंने मुखिया द्वारा नक्शा पास करा कर मकान बनाए हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि मुखिया को किसी तरह का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही वैसे बैंकर जिन्होंने मुखिया द्वारा पास कराए गए नक्शे के आधार पर लोन दिया है, उनकी भी जांच की जा रही है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद नक्शा विचलन कर मकान बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.