जमशेदपुर : जमशेदपुर हिन्दू पीठ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के से मुलाकत कर सभी सार्वजनिक पूजा के विसर्जन के आलोक में विसर्जन घाटों की समुचित व्यवस्था करायें जाने के लिए मांग पत्र सौंपा है. हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह ने कहा कि हमारा जमशेदपुर लघु भारत का प्रतिबिंब है. यहाँ देशभर के विभिन्न राज्यों के लोग एक साथ निवास करते हैं. जमशेदपुर निवासी अपनी परंपरा, संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं को जीवंतता प्रदान करने हेतु साल भर में अनेक पर्व त्योहार आयोजित करते हैं. सभी आयोजनों में जिला प्रशासन का सकारात्मक सहयोग भी सभी को निरंतर मिलता रहा है.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में मुख्य रूप कई सार्वजनिक पुजा व त्योहारों का आयोजन होता रहा है जिसमें लोक आस्था के महान पर्व छठ, दुर्गा पूजा के साथ-साथ राम नवमी में भी जिला प्रशासन बड़ी तत्परता के साथ पूजा समितियों के बीच समन्वय बना कर पूजा के आयोजन से लेकर विसर्जन तक का कार्यक्रम सुचारु रूप से सम्पन्न कराने में महती भूमिका का निर्वहन करती रही है. छठ एवं दुर्गा पूजा के साथ-साथ राम नवमी के दौरान भी विसर्जन घाटों को बेहतर बनाने के लिए घाट की सफाई, सुरक्षा, प्रकाश एवं किसी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु गोताखोरों की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन करती रही है.
उन्होंने जिला प्रशासन से विसर्जन घाट की सफाई, घाट पर सुरक्षा, घाट पर प्रकाश और घाट पर गोताखोर के साथ-साथ एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की मांग की है.