जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अपराधकर्मियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है. जिले के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज आर्म्स एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के मामलों में संदिग्ध अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन चलाने की स्वीकृति जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने प्रदान कर दी है. अब सभी अभियुक्तों के खिलाफ अदालतों में अभियोजन चलाया जा सकेगा.
जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज 23 अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन चलाने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं. वहीं अन्य मामलों में अनुसंधानक से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जिन अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी गई है. उनमें सोनारी थाना के आठ बिष्टुपुर थाना का एक, बड़सोल थाना का 13, चाकुलिया का दो, बिरसानगर का तीन, मानगो का दो तथा सीतारामडेरा का चार अभियुक्त शामिल हैं.
आर्म्स एक्ट के तहत इन अभियुक्तों के खिलाफ चलेगा अभियोजन
सोनारी थाना : (1) संजू प्रसाद उर्फ नंदन, (2) राजा लहड़ी, (3) विशाल साहू उर्फ पकौड़ी, (4) विशेष त्रिपाठी उर्फ छोटू पंडित, (5) दीपक प्रसाद उर्फ हनी (6) विक्की फ्रांसिस उर्फ लल्ला, (7) अजय कुमार उर्फ अजय सरदार उर्फ एकांत कुमार एवं (8) लालटू महतो.
बिष्टुपुर थाना : निशार हसन उर्फ निशु.
बिरसानगर थाना : (1) विकास गोप, (2) सुमित मिश्रा, (3) वसीम अंसारी उर्फ काले उर्फ वसीम खान.
मानगो थाना: (1) रिशु कुमार, (2) बबलु मुर्मू उर्फ बाटुल, (3) सुमित कुमार.
सीतारामडेरा थाना : (1) जय सिंह, (2) मनप्रीत पाल सिंह उर्फ मनप्रीत ढिल्लो, (3) विक्की सिंह, (4) मनीष कुमार सिंह शामिल हैं.
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत इनपर चलेगा अभियोजन
बड़सोल थाना: (1) खोकन संतरा, (2) रवि शंकर संतरा एवं (3) रंजीत संतरा तीनों पिता स्व. वैष्णो संतरा, (4) अजीत नंदी, पिता अमृत लाल संतरा, (5) विष्णु गोस्टो प्रधान, (6) दुर्गापदो (दुर्गापद) संतरा, (7) अरविन्द संतरा, (8) शक्तिपदो (शक्तिपद) संतरा, (9) हरिपदो (हरिपद) संतरा, (10) सदानंद संतरा, पांचो पिता- स्व० कन्हाई संतरा, (11) कल्याण गंडो, पिता स्व० गिरीश चंद्र गंडो, (12) सत्यवान गंडो, (13) सुब्रतो (सुब्रत) गंडो, दोनों पिता कल्याण गंडो, सभी सा० कुमारडुबी, थाना बरसोल.
चाकुलिया थाना :(1) करीमुल्लाह, पिता स्व० जुल्फिकार खान एवं (2) सब्बीर हुसैन खान, पिता इरफ़ान खान दोनों पुनिसोल, थाना- ओन्दा, जिला- बांकुडा, पश्चिम बंगाल.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन