जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में इन दिनों चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. घरों- दुकानों के साथ चोर अब यात्री बस टर्मिनल को भी निशाना बना रहे हैं. जहां सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड से चोरों द्वारा सिंह ट्रेवल्स के बुकिंग सेंटर से चार रजिस्टर और कुछ समानो पर हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी के बाद 4 बसों की बुकिंग पर काफी परेशानी हो रही है. 15 मई तक एडवांस बुकिंग किए यात्रियों द्वारा रोजाना स्टैंड पर आकर हंगामा किया जा रहा है. बताया गया कि चार रजिस्टर पर लाखों रुपए एडवांस बुकिंग का डाटा लिखा हुआ था, मानगो से बिहार आरा- बक्सर जाने वाले चारों बस में अब यात्रियों की बुकिंग करने में परेशानी हो रही है. सिंह ट्रेवल्स के मालिक ने लोगों से अपील की है कि वह स्टैंड आकर अपने एडवांस बुकिंग की जानकारी काउंटर में दे. इसके लिए मोबाईल नम्बर 9504807516 जारी किया गया है.


