जमशेदपुर/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ताजनगर निवासी शेख अफरोज (22) का शव बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना झील से बरामद किया गया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
मालूम हो कि बीते 22 मार्च को अफ़रोज़ घर से लापता था. इस बीच 23 मार्च को उसकी काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JHO5DC- 8485, मोबाइल फोन और टी शर्ट डिमना लेक से मिला था.

विज्ञापन