जमशेदपुर: शुक्रवार की शाम करीब 7:00 बजे के आसपास से जमशेदपुर में टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआइएसएल और टाटा पावर के बीच ग्रिड में आयी बड़ी गड़बड़ी के कारण अचानक से पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया. इस ब्लैक आउट के कारण टाटा स्टील के कई प्लांट, टाटा मुख्य अस्पताल की भी बिजली कट गयी. टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से बिजली को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया जाता है कि शाम करीब 7:00 बजे अचानक से पूरे शहर की बिजली कट गयी. हर एरिया के साथ- साथ टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल समेत कई अस्पतालों की बिजली भी कट गयी. चूंकि, टाटा स्टील के भीतर और टीएमएच समेत अन्य अस्पतालों में वैकल्पिक इंतजाम है, इस कारण तत्काल बिजली की सप्लाइ सामान्य हो गयी. कहां क्या गड़बड़ी है, इसको लेकर अभी अधिकारिक बयान आने का इंतजार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिजली जब कटी, तब जोरदार धमाका हुआ है और कंपनी में चिंगारी देखी गयी है. हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है कि ब्लैक आउट का कारण क्या है. टाटा स्टील में चिंगारी उठती दिखी है. लोगों ने यह सूचना दी है कि टाटा स्टील प्लांट के बैटरी नंबर 8 और 9 में कोई धमाका हुआ है, जिसके बाद बिजली कट गयी है. इसी से शहर में ब्लैक आउट पैदा हुई है. हर जगह की बिजली कट गयी है. कोई हादसा को लेकर लोग वाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया में डाला जा रहा है. लेकिन टाटा स्टील ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है. कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. बिजली जरूर कटी है. टाटा स्टील ने कहा है कि ब्लास्ट फर्नेस में किसी तरह कोई हादसा नहीं हुआ है. चूंकि, सेफ्टी के कारण यह प्रोटोकॉल है कि गैस को रिलीज किया जाना है, उसी प्रोटोकॉल के तहत यह गैस रिलीज किया जाता है. सरकार के नियम के मुताबिक, गैस को जलाकर ही रिलीज किया जाना है. उसी प्रक्रिया का हिस्सा है कि शहर में लोगों को यह लग रहा है कि कोई हादसा हुआ है. बिजली जरूर कटी है, बिजली क्यों कटी है, इसके कारणों की जांच की जा रही है. अभी अधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि 7:30 बजे बिजली बहाल कर दी गई.