जमशेदपुर (Rajan)
एग्रिको निवासी मलकीत सिंह के सात वर्षिय पुत्र मनमीत की भारी बारिश के कारण नाले में बह जाने से मौत हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलकर उनके दुख को साझा किया. इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
रविवार को मनमीत की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. बच्चे के दादा दादी दिल्ली से जमशेदपुर आ रहे हैं. पवन अग्रवाल ने जुस्को के सीनियर महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से फोन पर बात कर अविलंब बस्तियो के बीच बह रहे बड़े नालों को ढकने की मांग की. भाजपा के मांग के आलोक में जुस्को के वरिय अधिकारी अरविंद कुमार ने घटनास्थल को देखा तथा घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तत्काल उस जानलेवा नाले को कवर करने का निर्देश दिया. पवन ने मांग किया कि पूरे नाले को ढका जाए ताकि फिर किसी मनमीत की मौत नहीं हो. इस तरह की मौत को रोकना सभी की जिम्मेदारी है. इस अवसर पर भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महामंत्री संतोष कुमार, राजा बाग,काली मंदिर समिति के अध्यक्ष भी शामिल थे.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन