जमशेदपुर: घोड़ाबंधा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत क्षेत्रों से लगभग 1200 से अधिक उपभोक्ताओं के आवेदन टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) कार्यालय में पिछले तीन वर्षों से लंबित हैं. नये उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन नहीं दी जा रही है. भीषण गर्मी के मद्देनजर संभावित जलसंकट और त्राहिमाम स्थिति पर जिला प्रशासन और जुस्को प्रबंधन का ध्यानाकर्षित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने जल्द समाधान का आग्रह किया है. इस बाबत भाजपा नेता ने जिला उपायुक्त और जुस्को प्रबंधन के सीनियर महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा को पत्र लिखकर अविलंब पहल करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, कि स्वच्छ पेयजल आमजनों का मौलिक अधिकार है, इसपर अतिक्रमण नहीं होनी चाहिए. झारखंड सरकार और तत्कालीन जुस्को के मध्य हुए समझौते के अनुसार घोड़ाबंधा जलापूर्ति योजना के संचालन का कार्य जुस्को (वर्तमान में टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड) को करना है, ऐसे में नये उपभोक्ताओं के आवेदनों को लंबित रखना अमानवीय और समझ से परे है. बीजेपी नेता अंकित आनंद ने उपायुक्त और जुस्को महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र में बताया है, कि बीते कुछ वर्षों में खड़ंगाझार, राधिकानगर, घोड़ाबंधा, ज्योतिनगर, दालखम बस्ती, बारीनगर, धुंआ कॉलोनी, धुमा बस्ती, बीएस बस्ती एवं अन्य सटे इलाकों में नये घरों के निर्माण और बस्तियों के विस्तार हुए हैं. ऐसे में जुस्को प्रबंधन द्वारा पिछले तीन वर्षों से अबतक नये कनेक्शन पर अघोषित रोक लगाना चिंताजनक है. भाजपा नेता अंकित आनंद ने इस विषय पर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (जुस्को) से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. वहीं डीसी और जुस्को जीएम को प्रेषित पत्र द्वारा अंकित आनंद ने मांग किया है, कि नये उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन देने निमित्त प्रतिबद्धता से पहल हो. साथ ही घोड़ाबंधा जलापूर्ति योजना के तहत पूर्व में निर्मित पानी टंकी की क्षमता विस्तार की दिशा में उचित कवायद हो. इसके साथ ही विभिन्न वॉटर पॉइंट्स के पास टूटे ढक्कनों को दुरुस्त कराने का आग्रह भाजपा नेता ने किया है. बीजेपी नेता अंकित आनंद ने कहा है, कि एक सप्ताह के अंदर जुस्को प्रबंधन द्वारा पहल ना होने पर वे आगे की रणनीति तय करेंगे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत