जमशेदपुर के बारीडीह हाई स्कूल (एआईडब्लूसी) के नौवीं कक्षा की छात्रा भूमि श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण 24 हजार फीस जमा नहीं कर सका जिसके चलते बेटी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. छात्रा के पिता के अनुसार स्कूल का फीस काफी अधिक हो जाने के कारण हिंदुस्तान मित्र मंडल में एडमिशन कराया, मगर उनकी बेटी जिद पर अड़ी थी, कि पुराने स्कूल में ही पढ़ेगी. आज शाम को बाजार गया, लौटने पर देखा घर में वह फंदे से झूल रही है. आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया, कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा सके थे. बेटी का एक साल बर्बाद ना हो इसकी वजह से सरकारी स्कूल में दाखिला कराया, लेकिन बेटी सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ना चाहती थी. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

