जमशेदपुर (Afroz Mallik) जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले 27 वर्षीय युवक संजय सोरेन का शव मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे. स्थानीय लोगों ने देर शाम आजाद नगर थाना के गेट पर शव को रखकर थाने का घेराव कर दिया.
स्थानीय लोगों की मांग थी कि पिछले 2 महीने 10 दिन से संजय सोरेन घर से लापता था, लेकिन आजाद नगर थाना की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आजाद नगर थाने का घेराव कर अपना आक्रोश प्रकट किया. वहीं थाना का घेराव कर रहे लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया. जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. पुलिस लोगों को समझाने में लगी रही.
वहीं आजाद नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले 16 वर्षीय मोहम्मद जीशान नामक युवक अपनी लाल रंग की स्कूटी लेकर 10 महीने पहले यानी 16 फरवरी 2022 को अपने घर से गरीब कॉलोनी सब्जी लेने निकला था उसके बाद युवक का कुछ भी पता नहीं चला कुछ दिनों के बाद युवक की स्कूटी आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुर्दा मैदान से बरामद की गई थी. युवक मोहम्मद जीशान आज तक लापता है. मोहम्मद जीशान के परिवार वालों का कहना है कि आजाद नगर थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. जिसके बाद जमशेदपुर सिटी एसपी के विजय शंकर आजाद नगर थाना पहुंचे और लोगों से बात कर जाम को हटाया गया. एसपी ने आश्वासन दिया कि मुजरिम को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.