जमशेदपुर (अफ़रोज़ मल्लिक)
मानगो आजाद नगर नेचर पार्क में आरएसएस द्वारा कबड्डी के नाम पर शाखा चलाए जाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. जिसके बाद माहौल तनाव होता देख नेचर पार्क पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. जहां दोनों तरफ के लोगों को पुलिस ने पार्क से बाहर कर दिया है.
बता दें कि नेचर पार्क वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों के लिए बनाया गया है. जहां लोग सुबह मॉर्निंग वॉक करते हैं ऐसे में आरएसएस द्वारा पिछले हफ्ते कबड्डी के नाम पर शाखा चलाकर धार्मिक नारे लगाए गए थे. इसी कड़ी में आज फिर आरएसएस के लोग नेचर पार्क पहुंचे और शाखा चलाने का प्रयास कर रहे थे जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. जहां स्थिति बिगड़ती देख आजाद नगर थाना प्रभारी दल- बल के साथ पहुंचे और दोनों तरफ के लोगों को पाक से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
video
वहीं पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए स्थानीय जमशेद आलम ने कहा कि यह सभी धर्म के लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं. जहां इस क्षेत्र के लिए या इकलौता पार्क है वही आरएसएस के द्वारा इस पार्क को भी साजिश के तहत धार्मिक अखाड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं.
बाईट
जमशेद आलम (स्थानीय)
वही माहौल को शांत कराने पहुंचे आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद ने कहा, कि डीएफओ के आदेश अनुसार इस पार्क में लोग केवल मॉर्निंग वाक कर सकते हैं. खेलने या धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति इस पार्क पर नहीं है. जहां दोनों तरफ के लोगों को समझा कर हटा दिया गया है स्थिति अभी सामान्य है.
बाईट
नरेश कुमार (थाना प्रभारी- आजादनगर)