जमशेदपुर: राष्ट्रीय सुडी़ समाज के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह आजसू पार्टी के नेता कृतिवास मंडल ने कहा कि जिस विश्वास से आदिवासी, मूलवासियों ने हेमंत सरकार को सत्ता मे बैठाया आज उसी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी मूलवासियों के सपने को दो वर्षों के कार्य काल मे ही चकनाचूर कर दिया और अपने किये गये वायदे से ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मुकर गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय जो जनता से वायदा किया था, उस वादे को आज भी जनता याद रखी है, और आम जनता से किये वायदे को अगर मुख्यमंत्री पूरा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनो मे आम जनता ही इस महागठबंधन की सरकार को सबक सिखाने के लिये तैयार रहेगी
श्री मंडल ने कहा, कि
हेमंत सरकार द्वारा जनता से किए गए सभी वायदे दो वर्षों के कार्यकाल मे खोखला साबित हुए. चाहे पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का मामला हो, चाहे 1932 या अंतिम सर्वे सेटेलमेंट की स्थानीय नीति बनाने का मामला. या ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारों को पांच हजार और सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने का मामला हो. चाहे एक सौ यूनिट फ्री बिजली देने की बात हो चाहे
झारखंड अधिवक्ता अधिनियम लागू करने की बात हो. चाहे 75 प्रतिशत नौकरीयां स्थानीय लोगो को देने का मामला. चाहे पिछडों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात हो, चाहे झारखंड आन्दोलन कारियों को नौकरीयां देने की बात हो, चाहे महिलाओं को सरकारी नौकरीयां मे 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात हो. चाहे प्रत्येक गांव मे महिला बैंक की स्थापना की बात हो, चाहे वृद्ध और विधवा महिलाओं को पेंशन के रूप मे 2500 रूपये प्रतिमाह देने की बात हो. चाहे शहीदों को शहीद का दर्जा देने की ही बात हो. मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन ने अपने भाषण मे एक नया जुमला देते हुए कहा कि बीपीएल परिवार को 25 रूपये छूट पर मिलेंगे पेट्रोल डीजल. श्री मंडल ने व्यंग कसते हुए कहां मुख्यमंत्री महोदय शायद ये बताना भूल गये, कि 25 रूपये की छूट पर मिलने वाली पेट्रोल और डीजल राशन स्टोर या पेट्रोल पंप पर मिलेंगे.