जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर बुधवार को जमशेदपुर के चेम्बर भवन में पत्रकार संगठन ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआईएसएमजेडब्ल्यूए) की ओर से “झारखंड के 22 वर्ष, पत्रकारिता की चुनौतियां और अवसर विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रभात खबर जमशेदपुर संस्करण के संपादक सह रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज उर्फ रिंटू, सरायकेला- खरसावां प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश राय, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह मौजूद रहे.
गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया. सभी ने बारी- बारी से गोष्ठी के विषय पर अपने विचार रखे. बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह प्रभात खबर जमशेदपुर संस्करण के संपादक संजय मिश्रा ने आंचलिक, छोटे एवं मझोले अखबारों के पत्रकारों के कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की और उन्हें यह एहसास कराया, कि सही मायने में आज के दौर में पत्रकारिता छोटे एवं मंझोले संस्थानों के पत्रकार कर रहे हैं. उनपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. और वह अपनी बातों को बेबाक होकर लिख सकते हैं.
संस्थान जितना बड़ा होता है उसके रिपोर्टर और संपादकों की आजादी क्षीण पड़ जाती है. अपने पत्रकारिता के लंबे अनुभव को उन्होंने मौजूद पत्रकारों के साथ साझा करते हुए ऐसे कार्यशालाओं का आयोजन करने और उसमें पत्रकारों के शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के जितने भी प्रेस क्लब हैं उनके अध्यक्षों का एक सम्मेलन कराया जाएगा. उन्होंने पत्रकारों से साफ नियत के साथ पत्रकारिता करने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि इसकी उम्मीद कतई ना करें, कि उनके गलत कार्यों में संगठन या संस्थान उनके साथ खड़ा होगा. पत्रकारिता दुर्भावना से ग्रसित ना हो इसका ध्यान रखना जरूरी है.
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की प्रासंगिकता का भी उन्होंने वर्णन किया. उन्होंने पत्रकारों को एकजुट होकर अपने हक और हुकूक की लड़ाई लड़ने की बात कही. कहा एकजुटता के लिए संगठन के साथ जुड़े रहना अनिवार्य है. पत्रकार संगठन एआईएसएमजेडब्ल्यूए के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने छोटे शहरों की पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की वकालत की. कहा इस क्षेत्र में धीरे- धीरे महिलाएं कम हो रही है. कहीं ना कहीं उनमें असुरक्षा का भाव आ रहा है. लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ में उनकी भागीदारी भी महत्वपूर्ण है.
स्वागत भाषण एआईएसएमजेडब्ल्यूए के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने किया. मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार ने किया. अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. गोष्ठी में सुनील पांडे, मिथिलेश कुमार तिवारी, शशि भूषण, महेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, राहुल शर्मा, अरविंद कुमार पांडे, रंजीत कुमार महतो, संदीप कुमार पाठक, कल्याण कुमार गोराई, आनंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दास, तुलसी महतो, संजय सिंह, कृष्णा गोपाल बंशीधर, वरुण कुमार महतो, केशव चंद्र महतो, अनूप गुप्ता, विनोद कुमार दास, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार वर्मा, प्रेम सिंह, दीपक कुमार, मनीष पांडे, नागेंद्र सिंह सहित कई शहरी एवं आंचलिक पत्रकार शामिल मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur