जमशेदपुर: झारखंड में बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी, रोजगार परक परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, पदों में कटौती तथा अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है जिनमें प्रमुख रूप से सरकारी विभागों/ स्कूल/ विश्वविद्यालय/अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों को अविलंब युद्ध स्तर पर भरा जाए.
नौकरी देने की ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए तथा विभिन्न विभागों में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को नियमित किया जाए.
J-TET की परीक्षा नियमित रूप से आयोजित किया जाए तथा सफल अभ्यर्थियों को अविलब नियुक्त करने की व्यवस्था की जाए. विश्वविद्यालयों तथा उसके अंगीभूत कॉलेजों में नियोजित घंटी आधारित गेस्ट लेक्चरर्स को योग्यतानुसार नियमित किया जाए।JPSC/JSSC की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए तथा नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर हर माह जारी किया जाए. जल्द से जल्द झारखंड के छात्र- नौजवानों के हित में एक ठोस स्थानीयता व नियोजन नीति लागू किया जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष सुशांत सरकार, सचिव हराधन महतो, झारखंड राज्य उपाध्यक्ष पतित पावन कुईला, देवा मुखी, विजय राज, सुलोचना मार्डी, विशाल कुमार, संदीप कुमार, बलराम बेरा, एमपी सरदार, प्रताप तिवारी आदि उपस्थित थे.