सरायकेला (Pramod Singh) जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है. जहां एसीबी ने सरायकेला जिले के नीमडीह अंचल कार्यालय के सीआई खेला राम मूर्मू को दस हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. जिसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है.
फिलहाल एसीबी की टीम घूसखोर अंचल निरीक्षक को पूछताछ के लिए अपने साथ भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय जमशेदपुर ले गई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत महतो नामक व्यक्ति से जमीन के दाखिल खारिज करने के एवज में खेलाराम मुर्मू ने दस हजार रुपए घूस की मांग की थी. प्रशांत महतो घूस नहीं देना चाहते थे. उन्होंने इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी. जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार को अंचल कार्यालय खुलते ही प्रशांत महतो से घूस लेते सीआई को रंगे हाथ धर दबोचा. जिसे हिरासत में लेकर टीम जमशेदपुर निकल गई है. इस घटना के बाद नीमडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सनसनी फैल गई है. कोई अधिकारी या कर्मचारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
फिलहाल सभी की निगाहें एसीबी के खुलासे पर टिकी है. संभवत: देर शाम इस संबंध में जमशेदपुर एसीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दे सकती है. बता दें कि एक पखवाड़े के भीतर जमशेदपुर एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पूर्व बीते 10 नवंबर को जमशेदपुर एसीबी ने मानगो के थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को 25 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा था.
Reporter for Industrial Area Adityapur