जमशेदपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हर दिन मौत के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं. इन सब के बीच अभी भी लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे.
इधर रविवार को कदमा थाना अंतर्गत एन- 1 टाइप स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान को अगले 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया. इस संबंध में इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद ने बताया, कि लगातार उक्त शराब दुकान द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा था.
कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब दुकान पर भीड़ कम नहीं हुआ तो यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया, कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
उन्होंने शहर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए आम लोगों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. वहीं जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.