जयपुर|: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा में हुई अग्नि दुर्घटना से जुड़े मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ट्वीट करके इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों के आश्रितों को एक- एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे नागरिकों को 50 लाख रुपए तथा अन्य घायलों को 10- 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई है.
विज्ञापन
साथ ही सांसद ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे नागरिकों के बेहतर इलाज के लिए सरकार हर संभव कदम उठाए और एम्स दिल्ली तथा सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञों को जयपुर बुलाए अथवा जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार ऐसे घायलों को एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाए ताकि उनकी जान बचाई जा सके वहीं ऐसे हादसों की पुनरावृति नहीं हो उसकी सुनिश्चितता की जाएं.
विज्ञापन