बोकारो/ रांची/ गोड्डा: शुक्रवार तड़के झारखंड के दो कांग्रेसी विधायकों पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर आयकर टीम ने दबिश दी है. जिसके बाद सूबे की सियासत में खलबली मच गयी है. इनकम टैक्स की टीम शुक्रवार को बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास में पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी है.
छापेमारी के मद्देनजर घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. देशभर में ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के घर में भी इनकम टैक्स की टीम ने दस्तक दी है. अनूप सिंह के ढोरी स्थित घर में एवं कोयला व्यापारी अजय सिंह के घर सुबह- सुबह इनकम टैक्स की टीम आई और छपेमरी शुरू किया है.
विधायक अनूप सिंह बेरमो में छापेमारी के वक्त मौजूद नहीं है. उनके घर पर सिर्फ उनकी मां मौजूद है. हार्स ट्रेडिंग मामले में विधायक अनूप सिंह की ओर से ही पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
जानकारी के के मुताबिक बिहार और झारखंड की आईटी की टीम गोड्डा, रांची के कांके रोड और डोरंडा स्थित घरों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. बता दें कि पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, बेरमो विधायक अनूप सिंह और शिवशंकर यादव के घरों पर छापेमारी की जा रही है. आईटी की टीम रांची, बेरमो और गोड्डा में कुल 9 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है.