औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले के देव थाना अंतर्गत बेलसरा गांव में में सियार के हमले से एक व्यक्ति समेत दो मासूम बुरी तरह घायल हुए हैं. सभी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी का प्राथमिक ईलाज चल रहा है.

घायल मणिराज शर्मा ने बताया कि अपने खेत में आलू चुन रहे थे. तभी सियार ने हमला बोल दिया जिसके उसके साथ खेत में मौजूद दो मासूम खून से लहूलुहान हो गए.
बाइट
मणिराज शर्मा (घायल व्यक्ति)
आनन- फानन में परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वही दो मासूम का इलाज उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur