कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए खेल एक सशक्त माध्यम है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शनिवार को शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में इंटर हाउस बास्केटबॉल कंपटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के चारों हाउस यूनिकॉर्न, ग्रिफिन, पेगासस और फोनिक्स के बैनर तले बच्चों ने हिस्सा लिया और मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाई.
इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला उप प्राचार्या केया अदक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी.
इसके बाद खिलाड़ियों ने शपथ लिया और खेल की विधिवत शुरुआत हुई.
सभी मुकाबलों में बच्चों ने कड़ी मशक्कत की और मैदान पर अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया. अंत में बालिका वर्ग के फाइनल में ग्रिफिन हाउस और यूनिकॉर्न के बीच कांटे की टक्कर हुई. दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने अवसर का लाभ उठाया. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ग्रीनहाउस को विजेता घोषित किया गया. इसी तरह बालक वर्ग में यूनिकॉर्न हाउस और फोनिक्स हाउस के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया जिसमें यूनिकॉर्न हाउस विजेता बना.
कार्यक्रम के समापन में विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई. अपने संबोधन में प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न अंग है. मौके पर उप प्राचार्या केया अदक ने भी बच्चों को प्रेरित किया. कार्यक्रम के आयोजन में हेड मिस्ट्रेस सिमरन सग्गू के साथ- साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.