जमशेदपुर: इसे बांग्लादेश की बदकिस्मती कहिए या फिर भारत की खुशकिस्मती. फाइनल लीग मुकाबले में भारत हारकर भी चैंपियनशिप का खिताब ले उड़ा और बांग्लादेश की टीम मुंह ताकती रह गई. शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए सैफ अंडर-18 महिला फुटबाल प्रतियोगिता में बांग्लादेश ने भारत को 1-0 से पराजित कर दिया.
हालांकि इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए बांग्लादेश को 2-0 से जीत की जरूरत थी. बेहतर गोल औसत के आधार पर मेजबान भारत को विजेता घोषित किया गया. भारत की लिंडा काम स्टर्टो को सर्वाधिक गोल करने का सम्मान मिला. टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार लिंडा काम को ही मिला. भले ही बांग्लादेश के हाथों से चैंपियनशिप ट्रॉफी फिसल गई हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. फाइनल लीग मुकाबले में जिस तरह मेहमान टीम ने मेजबानों पर नकेल कसी, वह काबिले तारीफ है. इस टीम में जीत के लिए अंतिम तक कांटे की टक्कर दिखी. खेल के 74वें मिनट में बांग्लादेश की फारवर्ड अकलीमा ने शानदार शाट लगाकर बांग्लादेश को जीत दिला दी.
शुरुआत से ही बांग्लादेश ने बनाया दबाव
शुक्रवार को मैदान पर उतरते ही बांग्लादेश की खिलाड़ियों ने मेजबान टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. खेल के पांचवें मिनट में रिफा ने शानदार प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे भारतीय गोलकीपर मैलोडी चानू किशन के ग्लव्स में जा फंसी. 17वें मिनट में खतरनाक पोजीशन पर बांग्लादेश को फ्री किक का मौका मिला, लेकिन गेंद सीधे गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया. भारतीय गोलकीपर मेलोडी ने राहत की सांस ली.
भारत ने चूके कई सुनहरे मौके
20वें मिनट में पहली बार भारत को सुनहरा मौका मिला. अनीता कुमारी को लेफ्ट साइड में थोड़ी जगह मिली. उसने शॉट भी लगाया, लेकिन बांग्लादेशी गोलकीपर पहले से ही सतर्क थी. 23वें मिनट में बांग्लादेश को एक और गोल्डन चांस मिला. लेकिन खातून की शॉट गोलपोस्ट से बाहर निकल गई. 29वें मिनट में बाग्लादेश की उन्नति ने ऑफ साइड डिफेंस को छकाते हुए गोलकीपर के पास पहुंची, लेकिन वह लक्ष्य को भेदने से चूक गई.
बांग्लादेश के आगे बेबस नजर आई भारतीय टीम
बांग्लादेश के आगे भारतीय टीम बेबस नजर आ रही थी. भारत की बदकिस्मती की एक झलक उस समय देखने को मिली जब बांग्लादेश की डिफेंस लाइंस को छकाती हुई नीतू लिंडा गोलपोस्ट के पास पहुंच गई. गोलपोस्ट को निशाना साधते हुए धीरे से क्रॉस शाट लगाया, लेकिन गेंद क्बार को छूती हुई वापस मैदान पर आ गिरा. बांग्लादेशी गोलकीपर ने जल्द ही मौके को संभाल लिया.
हाफ टाइम तक दोनों टीमों को नहीं मिली सफलता
मध्यांतर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी. मध्यांतर के बाद भी बांग्लादेश की आक्रामकता में कोई कमी देखने को नहीं मिली. 55वें मिनट में रेफरी ने भारत की रितू देवी को पीला कार्ड दिखाया और बांग्लादेश को डेंजर पोजीशन से फ्री किक का मौका मिला, लेकिन मेजबान टीम ने इस खतरे को टाल दिया. भारत को कई सुनहरे मौके मिले. 58वें मिनट में एक बार फिर नीतू लिंडा को गोल्डन चांस मिला, लेकिन आपसी सामंजस्य के अभाव में गोलपोस्ट के नजदीक जाकर भी सफलता नहीं मिली.
74वें मिनट में बांग्लादेश को मिली सफलता
63वें मिनट में बांग्लादेश की अकलीमा को राइट बैक व सेंटर बैंक के बीच में गैप मिला. अकलीमा ने निशाने पर शाट दागा, लेकिन भारतीय गोलकीपर पहले से ही सतर्क थी. 61वें मिनट भारत ने अमीषा बाखला के बदले सुनीता मुंडा को मैदान पर भेजा. उधर, बांग्लादेश लगातार प्रयास करता रहा. 70वें मिनट में भारत की अनीता को अच्छा मौका मिला था, लेकिन गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से पार हो गया. 74वें मिनट में मेहमान टीम की मेहनत रंग लाई, लंबी दूरी से बांग्लादेश की फारवर्ड अकलीमा ने शानदार शॉट लगाया जो भारतीय गोलकीपर चानू को छकाते हुए गोलजाल में जा घुसा. 85वें मिनट में भारत की अपूर्णा ने 20 गज की दूरी से अच्छा प्रयास किया, लेकिन बांग्लादेशी गोलकीपर ने इस खतरे को टाल दिया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन