नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़ती स्थिति के बीच शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सभी खुफिया एजेंसियों और सभी राज्यों के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के प्रमुखों की इंटर कोऑर्डिनेशन मीटिंग बुलाई गई है. यह बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में 11 राज्यों के ATS चीफ, SOG और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे. इस मीटिंग का उद्देश्य एटीएस के साथ खुफिया एजेंसियों का बेहतर समन्वय और आने वाले समय में खुफिया इनपुट को जल्द से जल्द शेयर करना होगा.
इस मीटिंग में ATS के अलावा RAW, IB, NIA के अधिकारी और फील्ड ऑपरेशन से जुड़े अफसर शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेने के बाद तेजी से बदलते हालातों पर चर्चा होगी. साथ ही भारत में आतंकी गतिविधियों पर किस तरह का बदलाव होगा, इस पर भी बातचीत की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के जरिए बेहतर समन्वय और किसी भी अप्रिय घटना के लिए पहले से तैयारी करने में मदद मिलेगी. कुछ दिनों पहले खुफिया एजेंसियों को सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की जानकारी मिली थी. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि आतंकवादी देश में कुछ बड़ा करने की साजिश रच रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर में आईबी, रॉ, सैन्य खुफिया एजेंसी और अन्य एजेंसियों को बुलाया गया है. 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत विरोधी आतंकी संगठन अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों में कर सकते हैं. ऐसे में सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं.