देखिए खुशी… गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले के घर पैदा हुई बेटी, तो उसने खुशी में फ्री में सबको खिला दिया भर पेट गोलगप्पे
Video
हमारे समाज में बेटा और बेटी के बीच भेदभाव रखने वाली कई कहानियां सुनने और देखने में मिल जाएंगी. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो घर में सिर्फ बेटे का जन्म ही चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर जब मध्य प्रदेश के भोपाल में गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले के घर बेटी पैदा हुई तो उन्होंने इस बात की खुशी बेहद अलग अंदाज में मनाई. उन्होंने सभी को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, अंचल गुप्ता भोपाल के कोलार इलाके में गोलगप्पे का स्टॉल लगाते हैं. उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है. इसी खुशी में अंचल गुप्ता ने रविवार को एक बड़ा सा स्टॉल लगाया और सबको मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए. दिनभर में उन्होंने हजारों लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए.
अंचल गुप्ता की ओर से बेटी होने की खुशी में सबको मुफ्त में गोलगप्पे खिलाने वाला वीडियो वायरल भी हो रहा है. कोलार इलाके में अंचल गुप्ता पिछले 14 साल से गोलगप्पे का ठेला लगाते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि भगवान से उन्होंने बेटी के लिए प्रार्थना की थी जो पूरी हुई और उनके घर एक बेटी आई. इसी खुशी में उन्होंने मनोकामना पूरी होने पर रविवार को मुफ्त गोलगप्पे खिलाए. अंचल गुप्ता के इस कदम अब हर कोई तारीफ कर रहा है.
Exploring world