National Desk :- वैश्विक आपदा के बीच देश की सबसे बड़ी बैंकिग सेक्टर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में अपने करोड़ों कस्टमर्स के लिए शनिवार को नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें सभी खाताधारकों से बिना देरी अपने अकाउंट की केवाईसी (KYC) अपडेट कराने का निर्देश जारी किया है. ऐसे में जो लोग KYC अपडेट नहीं कराएंगे उनकी बैंकिंग सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.
एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम ये जानकारी साझा करते हुए SBI ने कहा, ‘ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं को बिना किसी परेशानी के जारी रखने के लिए 31 मई 2021 तक KYC अपडेट कराना होगा. इसके लिए ग्राहक अपने KYC डॉक्युमेंट लेकर होम ब्रांच या अपने निकटतम शाखा में जा सकते हैं. कोरोना के चलते हमने इस सुविधा को 31 मई तक बढ़ाया है.
इसके बाद जिन खाताधारकों का केवाईसी अपडेट नहीं होगी उनके खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे.’ वहीं वैश्विक त्रासदी का मार झेल रहे देशभर में फैले एएसबीआई के करोड़ों ग्राहकों को तगड़ा झटका लग सकता है. अगर कोरोना महामारी का दूसरा लहर शांत नहीं होता है तो एसबीआई बैंक कोरोना का हॉटस्पॉट जोन बन सकता है.