पूरे राज्य में इन दिनों एनजीटी कानून प्रभावी है, बावजूद इसके बालू माफिया धड़ल्ले से बालू उत्खनन कर बाजार में बेच रहे हैं.

देवघर में लगातार खनन विभाग और देवघर पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है, और ट्रैक्टर जप्त भी हो रहे हैं, लेकिन बालू चोरी पर लगाम नहीं लगाया जा पा रहा है. देवघर एसडीपीओ पवन कुमार और देवघर खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार तड़के जसीडीह थाना क्षेत्र के पतारडीह बालू घाट पर छापेमारी की.
जहां पूर्ण घेराबंदी किए जाने के बाद भी बालू माफिया, ट्रैक्टर चालक और मजदूर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. हालांकि 7 बालू लदे ट्रैक्टरों को मौके से जप्त कर लिया गया है. देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा, कि रोक के बावजूद लगातार बालू माफिया सक्रिय हैं.
इसकी सूचना पर आज जिला खनन पदाधिकारी और जसीडीह थाना पुलिस के साथ कुंडा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया और पतारडीह बालू घाट से 7 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. हालांकि मौके से सभी बालू माफिया और ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब रहे. बावजूद कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सभी जप्त ट्रैक्टर को थाना लाया जा रहा है. जिस पर खनन विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Exploring world