चक्रधरपुर (Ashish kumar verma) पश्चिम सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारीदिरी गाँव के समीप नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बिछाए गए आईडी बम ब्लास्ट हो गया. जिसके चपटे में आकर एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला का नाम गांगी सुरुन बताया जा रहा है. महिला गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पाताहातू गांव की रहने वाली है. बता दे कि सारंडा के जंगलों में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से काफी संख्या में आईडी बमों का जाल बिछा रखा है. जिसके चपेट में आने से कई ग्रामीणों की मौत ही चूजी है. इसके साथ ही सुरक्षा बलों को भी काफी क्षति पहुंची है. वहीं जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों के द्वार इस क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.

ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई है. लेकिन अब तक पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना नहीं हुई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता बरतते हुए घटनास्थल के लिए सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी के साथ रवाना होगी.

Reporter for Industrial Area Adityapur