ईचागढ़/ Manoj Swarnkar बुधवार को रामनवमी त्यौहार को लेकर तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च तिरुलडीह थाना से शुरू होते हुए तिरुलडीह डेली मार्केट, साहू टोला, मस्जिद टोला, मुंडा टोला, कुईरी टोला से पुनः मस्जिद, ऊपर टोला होते हुए तिरुलडीह थाना पहुंचकर समाप्त हुई.
वहीं ईचागढ़ थाना पुलिस ने मिलन चौक के सितु बाजार से लेकर पिलीद तक फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान जानकारी देते हुए तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि रामनवमी त्यौहार में शांति व्यवस्था कायम रहे इसी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया.उन्होंने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में लोगों से रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन की नजर हर जगह पर है. शांति व्यवस्था भंग करने वाले को पुलिस किसी सूरत में नहीं छोड़ेगी. इसके आलावे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
फ्लैग मार्च के दौरान एएसआई रंजीत प्रसाद, मनिंदर सिंह, हरदेव पासवान, हवलदार अवध किशोर दुबे समेत तिरुलडीह थाना की पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे.