चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शनिवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. कुकड़ू में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौका, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईचाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारकीडीह सहित कई विद्यालयों में बच्चों ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाली.
वहीं ईचागढ़ प्रखंड के मध्य विद्यालय चीतरी, अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय पिलीद, माउंट एकादमी मिलन चौक, मध्य विद्यालय सालुकडीह आदि विद्यालयों मे प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ निकाला गया. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए हर घर मे तिरंगा फहराने का अपील किया गया. वहीं मुखिया लक्ष्मी देवी, शिक्षक कर्ण वीर कुमार, फुलचांद प्रामाणिक, एंथोनी सुलेमन, सुरेश पांडा आदि शिक्षको ने ग्रामीणों को हर घर मे 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने की अपील की. वही शिक्षक कीरीटी महतो ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से घर घर तिरंगा लगाने का अपील किया गया . मौके पर पंचायत सेवक अशोक महतो, दयाल सिंह मुंडा, मिताली कुमारी, विद्यालयों के शिक्षक,पंचायत प्रतिनिधि, सेविका व बच्चे शामिल थे .