चांडिल Manoj Swarnkar अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखण्ड अंतर्गत सितु मिलन चौक स्थित श्री राम मंदिर परिसर को एक असामाजिक तत्व द्वारा मंदिर के जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. यह जमीन मंदिर के नाम से है. बताया जा रहा है कि 1988- 89 में इस जमीन पर मंदिर की स्थापना की गई थी.
कमिटी के सदस्यों ने कहा कि मंदिर की जमीन पर पिलीद के टूंगरीहेट टोला के सीताराम महतो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बार- बार इस संबंध में ईचागढ़ अंचलाधिकारी को लिखित रूप से सूचना दी गयी है, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई.
मालूम हो कि इस मंदिर में साल में
दो बार धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. मंदिर कमिटी का कहना है, कि इस जमीन के लिए चाहे कोई भी कदम उठानी पड़ेगी कमेटी पीछे नहीं हटेगी. कमिटी में तीन पंचायत के लोग हैं. सितु, सोड़ो, और तुता के साथ सीमावर्ती क्षेत्र रांची जिला के भी कुछ गांव के लोग इस कमेटी में हैं. अगर आगे कुछ कारवाई नहीं किया गया तो सड़क से लेकर जिला तक आंदोलन किया जाएगा. इस संबंध में जल्द ही एक बैठक आयोजित किया जाएगा.