ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के इंटर कॉलेज तिरलडीह में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में युवा उत्सव का आयोजन किया गया. युवा महोत्सव का शुभारंभ पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विधायक सविता महतो,जिप सदस्य सुभाषिनी देवी, मुखिया नयन सिंह मुण्डा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.

वहीं बारी- बारी से स्वामी जी व जमीन दाता स्वर्गीय डोमन सिंह मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. युवा उत्सव में कालेज के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
छात्र- छात्राओं ने बंगला, कुरमाली, नागपुरी आदि संगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया. कालेज के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया. कार्यक्रम में दो अवसर प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित कर विदाई दिया गया. वहीं पूर्व सांसद , विधायक जिप सदस्य व मुखिया को कालेज के शिक्षकों ने छौऊ मुखौटा देकर सम्मानित किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि इंटर कॉलेज तिरुलडीह में स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में युवा उत्सव का आयोजन कर महान विभूति का स्मरण करना अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया, जिससे लगता है कि यहां के बच्चे भी पढाई के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी आगे है. उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना भी की. मौके पर प्राचार्य उपेन महतो, निरंजन महतो, उमाकांत महतो, हृदय रंजन महतो आदि उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur