ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अफीम खेती पुलिस को चुनौती दे रहा है. सरायकेला पुलिस कप्तान के निर्देश पर ईचागढ़ पुलिस व सैट के जवान लगातार अफीम खेती को नष्ट कर कारवाई में जुटी हुई है.
वहीं सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीरडीह, रहड़ाडीह आदि गांवों में करीब 7 एकड़ खेतों पर लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया. ईचागढ़ पुलिस एवं सैट टीम द्वारा बड़ी मात्रा में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. अफीम की खेती को लाठी डंडे से पीट पीट कर व रौंदकर नष्ट कर दिया.
विदित हो कि एक सप्ताह के अंदर एसपी के निर्देश पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बोड़ा, सालुकडीह, चोगाटांढ़, कुटाम आदि गांवों में करीब 20 एकड़ जमीन पर लगे अफीम खेती को पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया था. ईचागढ़ पुलिस द्वारा बार- बार चेतावनी देने के बाद भी किसानों द्वारा अफीम की खेती को नष्ट नहीं करने पर पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए लगातार अफीम खेती को नष्ट कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि अफीम खेती करने वाले किसानों पर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी एवं सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि अगर पंचायत प्रतिनिधि भी जहरीले अफीम खेती का संरक्षण देते हैं तो उसपर भी कड़ी कार्रवाई कि जाएगी. इधर लगातार ईचागढ़ पुलिस की कार्रवाई से अफीम खेती करने वाले किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. जंगल- झाड़ी, नाला में छुपाकर किया गया अफीम खेतीयों को खोज- खोज कर पुलिस नष्ट करने में लगी हुई है. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार अफीम खेती को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अफीम खेती करने वाले एवं संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई कि जाएगी. मौके पर थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एएसआई मनिंदर सिंह, नारायण साह सहित करीब 5 दर्जन पुलिस के जवान आदि उपस्थित थे.