ईचागढ़: पुलिस के कार्यों को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है मगर पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया है. यातायात नियमों का उल्लंघन कर बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों के आए दिन सड़क हादसों के बाद ईचागढ़ थाने की पुलिस ने उन्हें निःशुल्क हेलमेट बांटना शुरू किया है.
जिन्हें हेलमेट दिया गया उनकी पूरी डिटेल भी नोट की जा रही है, ताकि अगली बार जब वह बिना हेलमेट पकड़ा जाए तो उस पर डबल जुर्माना लगेगा. पुलिस का यह सराहनीय कार्य लोगों में चर्चा का विषय बना गया है.
ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मिलन चौक पर लगभग दस मोटर साइकिल चालकों को रोका गया. ये ऐसे लोग थे जिनके पास हेलमेट नहीं थे. उन्होंने जांच की और उसके बाद सभी को अपनी तरफ से नि:शुल्क हेलमेट दिया. साथ ही सभी को यातायात नियमों का पालन करने का हिदायत दिया गया.
कहा देश भर में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद यातायात नियमों को लेकर सरकार सख्त हो गई है. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है.जुर्माना राशि को लेकर विवाद भी हो रहे है मगर इसी बीच ईचागढ़ थाना पुलिस ने सराहनीय पहल भी शुरू की है.
थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने कहा कि लोगों को मुफ्त हेलमट देकर जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा नियमों का पालन कराने के लिए सख्त हिदायत भी दिया गया.