ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के रूगड़ी लैम्पस में गुरुवार को विधायक सविता महतो ने धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र में किसानों का धान खरीद का वजन कराकर शुभारंभ कराया.
इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों का धान सरकारी दर पर खरीदने के लिए धान अधिप्राप्ति केन्द्र का संचालन कर रही है, ताकि किसान बिचौलिए को औने- पौने दामों में धान बेचने से बचें. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 9 अधिप्राप्ति केन्द्र का शुभारंभ किया गया है. विधायक ने कहा कि किसानों को धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में 20 रुपये 50 पैसा प्रति किलो की दर से भुगतान किया जाएगा. इस दौरान विधायक ने लैम्पस गोदाम का भी जायजा लिया.
लैम्पस के अध्यक्ष व ग्रामीणों ने विधायक से रूगड़ी लैम्पस में चारदिवारी निर्माण की मांग की. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार रजक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, लैम्पस सचिव राजेश मांझी, पंसस परेश महली, उप मुखिया ललीन सिंह मुण्डा, शंभु प्रामाणिक, अमीत सिन्हा, सुर्जन स्वांसी, बैधनाथ महतो, झरे महतो, नरेन गोप, बैद्यनाथ महतो आदि उपस्थित थे.