चांडिल/Jagannath Chatterjee ईंचागढ़ विधायक सविता महतो ने सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक संगठन के आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया.
बैठक में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. सभी महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. आज की महिलाएं आजीविका मिशन के तहत काम करके अपने परिवार और समाज को आईना दिखाया है. विधायक सविता महतो ने कहा कि अभी महिला भी पुरुषों से कम नहीं है. आज देश के सर्वोच्च पद पर महिला हैं. अभी सभी महिला पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है. मौके पर सोडो़, सितु, लेपाटांड़, ईचागढ़ आदि पंचायत के महिला समूहों की सदस्य मौजूद रहीं. मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, स्वप्न सिंहदेव, पशुपति बागची, अमित कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.