कांड्रा (Bipin Varshney) शनिवार को ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह कांड्रा पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे और उन्होंने पूर्व विधायक के समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा.
इनमें कांड्रा हाट परिसर की दुर्दशा, मेन रोड से कांड्रा स्टेशन जाने वाली सड़क की दुर्दशा, विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण, कांड्रा रेलवे स्टेशन में यात्री गाड़ियों के ठहराव जैसी जनहित से जुड़ी समस्याएं हैं. स्थानीय लोगों का कहना था कि पूर्व से कांड्रा रेलवे स्टेशन में टाटा कटिहार, टाटा पटना जैसी यात्री ट्रेनों का नियमित ठहराव होता था लेकिन करोना काल में कांड्रा में दोनों ही एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव बंद कर दिया गया. लगभग 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दोनों ही ट्रेनें कांड्रा स्टेशन पर नहीं रुक रही हैं जबकि टाटा धनबाद और टाटा जम्मू तवी जैसी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोग लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं पूर्व विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह उनकी सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित प्रयास करेंगे और शीघ्र ही इसका समाधान निकल कर सामने आएगा बैठक में मुख्य रूप से लालबाबू महतो, दिलीप दे, संजय महंती,रंजीत दास, सूरज सिंह, विक्की रजक, श्याम कालिंदी, सूरज रजक,खोकन रजक, संजय गोराई, परवीन गोराई, अर्जुन कुंभकार आदि उपस्थित थे.
बाईट
अरविंद सिंह (पूर्व विधायक- ईचागढ़)