ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद स्टेडियम में बुधवार को प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सविता महतो, बीडीओ प्रखंड प्रमुख गुरूपद मार्डी, उप प्रमुख दिपक कुमार साव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी धनराज महतो, खेल संयोजक दिलीप साहू, पंसस अरूण महतो, मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुण्डा व पंचायत के पंचायत सचिवों ने संयुक्त रूप से किक मारकर व खिलाड़ियों से परिचय कर किया.
प्रतियोगिता में 14 पंचायतों के विजेता टीमों ने भाग लिया. वहीं जिला खेल पदाधिकारी द्वारा जर्सी व जूते नहीं उपलब्ध कराए जाने से नाराज़ खिलाड़ियों ने पहले खेल से इंकार कर दिया. बाद में पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर जर्सी एवं जूते देने के आश्वासन पर करीब 12 बजे खेल का शुभारंभ किया गया.
अपने संबोधन में विधायक सविता महतो ने कहा कि आज प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें विजेता टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा. वहीं दो महिला टीमों के बीच गुरूवार को फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के बाद समापन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समय- समय पर खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता सरकार की ओर से करायी जाती है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय खेलों के लिए अवसर मिल सके.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलकर अपने लक्ष्य के अनुसार खेलना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल में शामिल होने की शुभकामनाएं भी दी. मौके पर पंचानन पातर, अनिल सिंह, अमित सिन्हा, हरेंद्र नाथ महतो, शिव कुमार साव आदि उपस्थित थे.