चांडिल Manoj Swarnkar ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली- रंगामाटी मुख्य मार्ग पर पिलीद जंगल के समीप एक ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे बाइक के पीछे बैठे लगभग 13 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. सूचना पाकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं खलासी को पकड़ लिया है, जबकि चालक फरार हो गया.


विज्ञापन
देखते ही देखते भीड़ ने उग्र रूप ले लिया व सड़क को जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. सूचना पाकर पूर्व मुखिया पंचानन पातर घटनास्थल पर पहुंचे एवं फोन के माध्यम से ईचागढ़ थाना को जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ग्रामीणों को समझाने में नाकामयाब रही. व सड़क जाम जारी रहा. ग्रामीणों का कहना है कि बार बार सड़क दुर्घटना होने के बाद भी वाहन चालक तेज चलाना नही छोड़ रहे है.

विज्ञापन